बुधवार को मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के जनपद मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर ढोल-दमाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फी ली तथा फोटो/वीडियो बनाई। इस मौके पर डाइजर से हनुमान चौक तक बालक/बालिका वर्ग में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन तथा डाइजर से बोराडी स्टेडियम तक प्रभात फेरी एवं मतदाता जन जागरुकता रैली निकाली गई।
बोराडी स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा 07 अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को शॉल औढाकर सम्मानित किया गया। इनमें जगवीर सिंह (आईटीबीपी) एशियन गेम मैडलिस्ट (1994) चिफ कोच नैशनल कैम्प-रोईंग, राजीव कुमार उत्तराखण्ड पुलिस नैशनल मैडलिस्ट राष्ट्रीय रैफरी सहायक कोच नैशनल कैम्प, करुणा देवी (आईटीबीपी) 2 टाइम एशियन चैम्पियनशिप थाइलैण्ड साउथ कोरिया 2025 वूमंेस डब्लस नेशनल गेम में प्रतिभाग, नवीन रयाल राष्ट्रीय/ अन्तराष्ट्रीय रैफरी (यूनाइटेट वर्ल्ड रेसलिग/गै्रपलिंग चैम्पियनशिप-2024, 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट एवं साउथ एशियन मैडलिस्ट-स्वर्ण पदक विजेता, रोहित पंवार गै्रपलिंग खेल-रैसलिंग एशियन चैम्पियनशिप-2024 इण्डोनेशिया मंे प्रतिभाग 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट, अमर शर्मा ग्रैपलिंग खेल एशियन चैम्पियनशिप-2024 इण्डोनेशिया मंे प्रतिभाग 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट एवं मुकेश शर्मा अन्तराष्ट्रीय रैफरी एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।
इस मौके पर निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में सभी निर्वाचनों के साथ ही आगामी नागर निकाय चुनाव में अपने मतदान का उपयोग करने की शपथ सभी उपस्थितों को दिलाई गई तथा स्वीप सम्बन्धी गतिविधियां आयोजित की गई। खेल विभाग एवं सूचना विभाग के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका को टीशर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इनमें बालक वर्ग में प्रथम विशाल सिंह, द्वितीय महेश एवं तृतीय स्थान ऋषभ लाल ने तथा बालिका वर्ग मंे प्रथम आईशा गैरोला, द्वितीय सिमरन रावत एवं तृतीय स्थान शालनी ने प्राप्त किया।
जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि नेशनल गेम्स 2025 की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के 14 जनवरी, 2025 की सांय जनपद रुद्रप्रयाग से विकासखण्ड भिलंगना चिरबिटिया टिहरी पहुंचने पर सभी उपस्थित खेल प्रेमियों, अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा भव्य जुलूस निकाला गया। कहा कि यह हर्ष और गौरव का विषय है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत जनपद टिहरी में भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जो जनपद में खेलों को बढ़ावा देने में कारगर साबित होंगी। जनपद में रोइंग, कैनोइंग एंड कयाकिंग, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताआंे के तहत छः सौ से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे। खेल विभाग एवं जिला प्रशासन खेलों को लेकर सभी तैयारियों मंे जुटा है।
इस मौके पर डीईओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, डीटीडीओ एस.एस. राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, खेल प्रेमी, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र, मीडिया बन्धु एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुसांई युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।