
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभिषेक त्रिपाठी एवं डीडीओ मोहमद असलम टिहरी गढवाल द्वारा विकास खण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत लामकोट के डाडा तोक में मनरेगा जागरूकता अभियान के तहत किए जा रहे भूमि सुधार कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसकी कुल लागत 4.30 लाख रूपये है एवं योजना में सृजित मानव दिवस 1312 निर्धारित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रमिकों से बातचीत करने पर पाया कि कुछ कुशल श्रमिकों मिस्त्री को उनके कार्य के अनुरूप मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा मेट के 100 मानव दिवस होने के बाद उन्हें बिना मजदूरी के कार्य करना पड़ रहा है। जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुशल श्रमिकों को सामग्री अंश से पूरी मजदूरी का भुगतान किया जा सकता है तथा मेट के अन्य कार्य दिवस होने पर अर्द्ध कुशल श्रमिक के रूप में सामग्री अंश से भुगतान किया जा सकता है, जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सम्बन्धितों को सामग्री अंश से वाउचर एवं एफ०टी०ओ० तैयार कर भुगतान करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को जनमनरेगा एप के बारे में जानकारी दी तथा ग्रामीण महिलाओं को महात्मा गांधी नरेगा के अतिरिक्त अपना अन्य व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया, जिसके लिए वह केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पोल्ट्री फार्म, गोट वैली, लघु उद्योग, स्वयं सहायता समूहों आदि के माध्यम से जुड़कर अपना स्वयं का लाभकारी व्यवसाय कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं, जिसके लिए सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की