प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत चंबा नगर में भाजयु मोर्चा व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सुमन स्मारक से ब्लॉक मुख्यालय चंबा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके बाद ब्लॉक सभागार में हरेला पर्व एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा व एक पेड़ मां के नाम जैसे कार्यक्रम देकर देश की जनता को राष्ट्र प्रेम जागृत करने का सार्थक प्रयास किया गया है, जबकि पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा सरकारी कार्यालय में मनाने तक सीमित रहता था।
सभा में क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, चंबा ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने भी अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने सफल कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । सभा का संचालन भाजपा जिला महामंत्री उदय सिंह रावत ने किया । कार्यक्रम के पश्चात मसूरी रोड चंबा के चौखाल में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर चंबा मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, कमल सिंह पुंडीर, वीरेंद्र सेमवाल, नीरज खत्री, कृष्णानंद कोठारी, गौरव गुसांई, डॉ. प्रमोद उनियाल आदि उपस्थित थे।