
आई. एच. एम. के निदेशक/प्राचार्य (संविदा) के आवास पर लगभग 39 लाख की वसूली का नोटिस चस्पा किया गया। सूत्रों के अनुसार आई.एच.एम. न्यू टिहरी के तत्कालीन निदेशक यशपाल सिंह नेगी पर वित्तीय अनियमितताएं,पदोन्नति के लिए गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने व कर्मचारियों के उत्पीड़न करने जैसे गंभीर आरोपों के कारण सेवा से बर्खास्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यशपाल सिंह नेगी को 7 सितंबर 2015 में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मिली थी तथा 2016 में निदेशक के रूप में पदोन्नति मिली थी, उनके द्वारा गलत दस्तावेज देकर पदोन्नति प्राप्त की गई, जबकि वह इसके योग्य नहीं थे । पर्यटन निदेशालय की जांच समिति ने कई मामलों में नेगी को दोषी पाया और उनकी सेवा समाप्त कर दी।इस संबंध में जिलाधिकारी टिहरी को भी सूचित किया गया । तहसील प्रशासन ने नेगी को नोटिस जारी कर नियत तिथि पर पेश होने का आदेश दिया व उनके आवास पर वसूली का नोटिस चस्पा कर दिया। यशपाल नेगी को यह मौका तब मिला जब होटल मैनेजमेंट नई टिहरी के कैंपस डायरेक्टर नौकरी छोड़कर चले गए मौके का फायदा उठाकर नेगी ने उक्त पद के लिए अपने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए। यशपाल नेगी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।