
टिहरी जनपद के विगत दिवसों में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध नशे के इंजेक्शन नीडल्स पाए जाने के कारण आग्रेतर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा संयुक्त समिति का गठन कर विभिन्न मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के निर्देश प्रदान किए गए थे जिसके अनुपालन में चंबा बाजार के 10 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया । संयुक्त निरीक्षण समिति में विभिन्न सदस्य शामिल रहे ।
1. प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल – श्री राजकुमार शर्मा (तहसीलदार कंडीसौड)
2. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर- चंदन मिश्रा
3. वरिष्ठ औषधि निरीक्षक टिहरी गढ़वाल- श्री चंद्र प्रकाश नेगी
4. प्रभारी निरीक्षक चंबा टेहरी गढ़वाल- श्री लखपत बुटोला व पुलिस दल
उक्त समिति द्वारा चम्बा बाजार के ब्लॉक रोड कॉलेज रोड तथा मसूरी रोड चंबा के 10 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया सभी मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे की स्थापना शेड्यूल h1 की क्रिया विक्रय बीजक रजिस्टर तथा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण संतोषजनक नहीं मिले उन सभी मेडिकल स्टरों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित संस्था के माध्यम से ही जैव अपशिष्ट निस्तारण करवाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए। समिति द्वारा बताया गया कि आगामी दिवसों में जनपद के सभी मेडिकल स्टोर में संयुक्त समिति द्वारा औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी और कमी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी