पंचायती राज उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी के सहयोग से जिला टिहरी गढ़वाल के ग्राम पंचायत भवन औंणी के प्रशिक्षण हॉल में दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग कराई जा रही है।
प्रथम दिवस आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, चम्बा एवं थौलधार के पंचायत कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। सीडीओ ने पंचायत कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जी.पी.डी.पी. में रेखीय विभागों के साथ जो गैप रह रहा है, उनके साथ समन्वय स्थापित कर गैप को पूर्ण करने की कोशिश करे, तभी हम एक आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।
जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान ने ई-गवर्नेंस / डिजिटल लिट्रेसी पर जोर देते हुए सभी कार्मिकों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत औंणी में प्रशिक्षण करने का उद्देश्य ग्राम पंचायत को रोजगार और ग्राम पंचायत औंणी से पलायन को रोकना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायती राज विभाग के पांच विकास खण्डों के कार्मिक / जिला स्तरीय कार्मिक/ग्रामीण किसान विकास सोसायटी की टीम मौजूद रही।