प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 केवल आशा नहीं है, इसके पीछे कठोर परिश्रम छिपा है. विकसित भारत 2047 का उल्लेख करते हुए उन्होंने देशवासियों की भारत को विकसित देखने की इच्छा का ज़िक्र किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए… देशवासियों के सपने, संकल्प उसमें दिखते हैं… युवा, गरीब, आदिवासी, ग्रामीण, शहरी, किसान, कामगार ने विकसित भारत के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं… मैंने जब इन सुझावों को देखा, मन प्रसन्न हो जाता था..