तकनीकी के इस दौर में स्वंय को करते रहें अपडेट- प्रो0एन0के0 जोशी।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तहत बी0सी0ए0 (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम 11 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ किया हो चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने इन नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया व श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के बारे में उन्हे सूक्ष्म परिचय दिया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो0 जोशी ने कहा कि बी0सी0ए0 करने हेतु स्थानीय/पहाड़ के छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी किन्तु विश्वविद्यालय में बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम संचालित होने के बाद अधिकतर छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को स्वर्णिम बना रहे हैं। उन्होने बताया कि यह पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त ही उपयोगी है, इसमें भविष्य में रोजगार की प्रबल सम्भावना है। प्रो0 जोशी ने छात्र-छात्राओं को बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम के अतिरिक्त मोबाईल एप्लीकेशन, ए0आई0 एवं कम्प्यूटर स्किल्स प्रोग्राम से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी साझा की व कहा कि छात्रों को इस तकनीकी के दौर में स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पारम्परिक शिक्षा के साथ ही कौशल विकास के लिए छात्रों के हाथ समृद्ध होने जरूरी हैं। उन्होने कहा कि अपने उज्जवल भविष्य हेतु स्वप्न अवश्य देखें किन्तु उस स्वप्न को साकार करने हेतु दृढ़ निश्चय एवं कठिन परिश्रम अनिवार्य है तभी सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, गजेन्द्र रावत, विनोद पाण्डे, अमित सजवाण उपस्थित रहे।