साल 2024 का पहला महीना जनवरी बेहद ही विशेष और ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इस महीने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में सचिवालय में प्रतिदिन होने वाली प्रातःकालीन बैठक की शुरुआत शुक्रवार (5 जनवरी 2024) को प्रधानमंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर रामभजन के साथ की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया रामभजन सुबह उत्तराखंड सचिवालय में भी गूंजा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह सचिवालय में बैठक से पहले अधिकारियों के साथ राम भजन का श्रवण किया। सीएम धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “राम आएंगे..प्रतिदिन होने वाली प्रातः काल बैठक की शुरुआत आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शेयर किए गये राम भजन से की। जय श्रीराम !”
बता दें, ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा इनदिनों सुर्खियों में है। दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा द्वारा गए गए भजन को शेयर कर सराहना की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने गायिका स्वाति मिश्रा के भजन को अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।” पीएम मोदी द्वारा शेयर किये गए वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।
उल्लेखनीय है, कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए, कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाएं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग एवं ऊर्जा का माहौल है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों में दीपोत्सव की अपील की। साथ ही इस अवधि में कलश यात्राओं के अलावा राम कथा आयोजित करने के साथ ही प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए। साथ ही स्कूलों में राम के आदर्शों पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।
सभी शहरी स्थानीय निकायों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वछता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी निकायों को निर्देशित किया गया है, कि नगरों के आसपास मंदिरों और उसके आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं।