नई टिहरी प्रेस क्लब के तत्वावधान में क्रांतिकारियों की भूमि सकलाना पट्टी के उनियाल गांव में राष्ट्रीय प्रेस दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और वयोवृद्ध पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल के 82वें जन्मदिन के अवसर पर वयोवृद्ध पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री उनियाल द्वारा क्रांतिकारी मनोहर लाल उनियाल “श्रीमन” जी की कुटिया का जीणोद्धार कर कुटिया को विरासत का नाम देकर नई पीढ़ी को प्रेरणा दी । इस अवसर पर साहित्यकारों द्वारा अपनी रचनाओं व जन गीतों से भी जन समूह को भाव विभोर किया साथ ही सोमवारी लाल उनियाल “प्रदीप” ने जीवन के कई संस्मरण सुनाते हुए गांव में लौटने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि बापू का कहना था कि भारत की आत्मा गांव में बस्ती है इसलिए शहर के बजाय गांव में कार्यक्रम कर न्यू टिहरी प्रेस क्लब ने सराहनीय कार्य किया है , उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं को समाचारों में जगह मिले जिससे शासन प्रशासन का ध्यान ग्रामीणों के विकास में अग्रसर हो सके।
इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रेस क्लब आगामी बरसों में भी वयोवृद्ध पत्रकारों को उन्हीं के क्षेत्र में सम्मानित करने का कार्य करेगा। सम्मान समारोह को पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रेस क्लब महासचिव गोविंद पुंडीर नगर पंचायत चंबा के पूर्व अध्यक्ष पीयूष उनियाल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियालआदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य व कवि सोमवारी लाल सकलानी ने किया।
साथ ही अवसर पर सोमवारी लाल उनियाल द्वारा अपनी पुस्तक “धारा के गीत” एवं बोये जो सपने” का विमोचन किया ।