आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बातचीत का वीडियो वायरल होने से मामला गर्माया हुआ है। वीडियो में हरक फोन पर मंत्री से कह रहे हैं कि बरसात का बहाना बनाकर आईडीपीएल कॉलोनी खाली करवाने की कार्रवाई कुछ महीनों के लिए रुकवा दें। इस पर मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल कहते हैं ऊपर के आदेश का हवाला देकर डीएम मान नहीं रहीं।
शनिवार 22 जुलाई को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आईडीपीएल कॉलोनी में धरनास्थल पर पहुंचे थे। आंदोलन को समर्थन देने के बाद लौटते हुए उन्होंने गाड़ी में बैठकर ही मंत्री प्रेमचंद को फोन किया। इसमें हरक कह रहे हैं कि वह कालागढ़ के लिए सुप्रीम कोर्ट से निर्देश लेकर आए थे लेकिन, तब वह कैबिनेट मंत्री थे और उन्होंने इस मुद्दे को कैबिनेट में ले जाकर अपनी अध्यक्षता में उपकमेटी गठित की। हरक सिंह, अग्रवाल को सुझाव देते हैं कि मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाकर एक उप समिति गठित करें और तीन चार बैठकें कर मामले को आगे बढ़ाएं। मंत्री अग्रवाल कहते हैं कि उन्होंने डीएम से कई बार बात की। लेकिन वह कह रही है कि आदेश ऊपर से हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उन्होंने हरक से विश्वास से बात की लेकिन दुर्भाग्य है कि फोन रिकॉर्ड किया गया।