थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों एवं चोटियों में इस साल की पहली बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों में लंबें समय बाद बारिश होने के कारण जहां एक ओर ठंड बढ़ गई हैं। वही लंबे समय बाद बर्फबारी एवं बारिश होने के चलते किसानों एवं आम लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
शुक्रवार की तड़के दो बजे से पिंडर घाटी के आली, वेदनी, बगजी, नवाली,डुंगिया, आईजन टाप के बुग्यालों के साथ ही थराली ब्लाक के रूईसाण, रतगांव, कुनीपार्था, देवाल के वांण, कुलिंग, दिदिना, लोहाजंग,घेस, हिमनी, बलाण, झलिया रामपुर, तोर्ती, सौरीगाड़, मानमती आदि गांवों की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई जोकि सुबह तक जारी रही।इस दौरान पूरे क्षेत्र में बारिश भी शुरू हो गई। जिससे पूरी पिंडर घाटी में ठंड काफी बढ़ गई हैं। आज पूरे दिन क्षेत्र के आसमान में बादल छाए रहे जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि रात को फिर से क्षेत्र में बारिश, हिमपात हों सकता है।