मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को मैदान में उतारने का एलान किया है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची में मोदी केबिनेट के तीन मंत्रियों, पार्टी महासचिव सहित सात सांसदों को मैदान में उतारकर चौंका दिया है।
पार्टी की ओर से सोमवार को जारी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में प्रधानमंत्री मोदी के करीबी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व प्रह्लाद सिंह पटेल समेत पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विस चुनाव लड़ेंगे। मंत्रियों के अलावा जबलपुर सांसद राकेश सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक और होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा।
संसद सदस्य राकेश जबलपुर पश्चिम, गणेश सतना, रीती सीधी व उदयप्रताप को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। तोमर दिमनी से, कुलस्ते अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट निवास, प्रहलाद नरसिंहपुर और विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लडेंगे।
भाजपा की दूसरी सूची के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। पार्टी पहले ही शिवराज को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाने का फैसला कर चुकी है। चर्चा है कि चौहान इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।