उत्तराखंड के जोशीमठ में ज़मीन धंसने से अब तक 863 भवनों में दरारें आई हैं और 181 इमारतों को असुरक्षित ज़ोन में रखा गया है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बर्फबारी के बाद कुछ इलाकों में इमारतों में दरारें चौड़ी होने की खबरें मिली हैं। वहीं, अब तक 274 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।